संवाददाता निकिता शर्मा
राजधानी शिमला में एक कोरोना पॉजिटिव महिला के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। यहां के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में एक कोरोना संक्रमित महिला ने बीती रात फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। जानकारी के अनुसार महिला 17 सितंबर से यहां भर्ती थी।
बताया जा रहा है कि महिला जिला शिमला के चौपाल क्षेत्र की रहने वाली है तथा इसकी उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच है। कोविड केयर सेंटरों से लोगों के भाग जाने की घटनाएं पहले भी आई हैं लेकिन प्रदेश में यह पहला मामला है।