skip to content

जोगिन्दर नगर में एसडीएम ने फहराया तिरंगा !

Updated on:

AS2BSDM 1





संवाददाता हेमलता मंडी 
जोगिन्दर नगर का उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह पुराने मेला मैदान में पूरी गरिमा एवं सादगी के साथ मनाया गया। उपमंडलाधिकारी (नागरिक) जोगिन्दर नगर अमित मैहरा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा पुलिस टुकड़ी ने सलामी दी। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिन्दर नगर की छात्राओं ने राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया। इस मौके पर पुलिस, स्कूली छात्राओं के साथ-साथ नगर परिषद् व मीडिया कर्मियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर पुरस्कृत भी किया गया।

महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के चलते पर्याप्त सामाजिक दूरी बनाए रखने तथा इस संदर्भ में सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण, पुलिस जवानों द्वारा सलामी एवं राष्ट्रीय गान के अतिरिक्त कोई भी सांस्कृतिक, मार्च पास्ट एवं परेड का कार्यक्रम नहीं हुआ।

इस मौके पर मीडिया कर्मियों के साथ एक अनौपचारिक बातचीत करते हुए एसडीएम जोगिन्दर नगर अमित मैहरा ने क्षेत्रवासियों को 74वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि कोरोना महामारी की लड़ाई एवं लाकडाऊन के दौरान जिन-जिन विभागों एवं समाज के अन्य लोगों ने अपना अहम सहयोग दिया है उन्हे न केवल याद किया गया बल्कि उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए धन्यवाद भी व्यक्त किया। साथ ही कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 की लड़ाई में अहम योगदान प्रदान करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारीगण तथा अन्य समाजसेवी लोगों व संस्थाओं को समय-समय पर सम्मानित भी किया जाएगा।

AAASS3 1

उन्होने कहा कि लॉकडाऊन के दौरान सरकार के दिशा निर्देशों की अनुपालना बनाए रखने के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति का भी धन्यवाद व्यक्त किया जिनके सहयोग से कोरोना महामारी को फैलने से रोकने में प्रशासन कामयाब हुआ है। भविष्य में भी लोगों से इसी तरह सरकारी निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित बनाए रखने का आहवान किया है ताकि इस महामारी को जल्द से जल्द प्रदेश व देश से समाप्त किया जा सके।

इस मौके पर तहसीलदार बीएस ठाकुर, नायब तहसीलदार पूर्ण चंद कौंडल, साजन बग्गा, एसएचओ संदीप शर्मा, नगर परिषद की अध्यक्ष निर्मला देवी, उपाध्यक्ष संतोष कुमारी, पार्षद जोगिन्द्र शर्मा व अन्य पार्षदगण, व्यापार मंडल के अध्यक्ष ओंकार शर्मा, स्कूल के प्रधानाचार्य रविन्द्र शर्मा, ओपी ठाकुर सहित अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment