skip to content

गांधी की स्मृति में डीपीआरओ कार्यालय परिसर में किया श्रमदान !

Updated on:

Photo 1601457755794 1

हमीरपुर 30 सितंबर :-  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वें जयंती वर्ष के समापन उपलक्ष्य पर 26 सितंबर से 2 अक्तूबर तक जिले भर में आयोजित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की कड़ी में बुधवार को जिला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने कार्यालय परिसर और इसके आस-पास सफाई अभियान चलाया।


गांधी जी के सिद्धांतों स्वच्छता और श्रमदान पर आधारित इस सफाई अभियान के दौरान अधिकारियों-कर्मचारियों ने कार्यालय भवन के आस-पास झाडिय़ों को काटकर पूरे परिसर की सफाई की। सफाई अभियान में कार्यालय के अधिकारियों-कर्मचारियों अनिल गुलेरिया, निर्दोष धीमान, मिंडुल सिंह, विनोद वर्मा, देवेंद्र पठानिया, बलजीत सिंह, बबिता चौधरी, सौरभ कुमार, हेमराज शर्मा, देशराज और अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया।

Leave a Comment