संबाददाता हेमलता मंडी:-
मंडी शहर की इंदिरा मार्केट की छत पर वीरवार देर शाम एक नाबालिग नशेड़ी ने तीन मजदूरों पर चाकू से हमला कर दिया। इससे तीनों गंभीर घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में भर्ती करवाया गया है। शहरी पुलिस चौकी ने आरोपित को हिरासत में लिया है। मजदूर अपने कुछ साथियों के साथ इंदिरा मार्केट में सामान लेने आया था। इसी दौरान नशेडी युवक वहां आया और गाली गलौज करने लगा। मजदूरों ने इस बात का विरोध जताया तो आरोपित ने जेब से चाकू निकाल तीनों के कंधें पर वार कर दिया।
इससे छत पर मौजूद लोगाें में अफरातफरी मच गई। लोग डर के मारे वहां से भाग खड़े हुए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी पुनीत रघु का कहना है आरोपित से पूछताछ की जा रही है। उसके स्वजनों को तलब किया गया है।