skip to content

जिला हमीरपुर में अलग – अलग धाराओं में मुकदमे हुए दर्ज !

Updated on:

AZQQSEW 8





1. अभियोग संख्या 176/2020 दिनांक 02/09/2020 अन्तर्गत्त धारा 39(1)(a) हि0प्र0 आबकारी अधिनियम थाना सदर हमीरपुर। 
यह अभियोग स0उप-नि0 ज्ञान चन्द प्रभारी पुलिस चौकी टौणी देवी के लिखित परिपत्र पर पंजीकृत किया गया । दिंनाक 02-09-2020 को यह अन्य कर्मचारियों के साथ दरकोटी में यातायात चैकिंग कर रहा था तो उसी समय करीब 8:15 बजे शाम एक व्यक्ति टौणी देवी की ओर आ रहा था जो पुलिस को देख कर घवरा गया, शक होने पर हाथ में लिए हुए उसके बैग चैक किया तो बैग के अन्दर से 7 बोतलें देशी शराव बिना लाईसेंस/परमिट के बरामद की गई, पूछने पर उसने अपना नाम कर्म सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह गांव जुल्ली डाकघर कराड़ा तैहसील टौणी देवी जिला हमीरपुर वतलाया । अभियोग में अन्वेषण जारी है ।

2. अभियोग सँख्या 146/20 दिनाँक 02/09/2020 अन्तर्गत्त धारा 279,337 भा०द०स० थाना बड़सर।         
यह अभियोग बरिन्द्र कुमार पुत्र श्री रमेश चन्द गाँव व डाकघर हरसौर तैहसील बड़सर जिला हमीरपुर के व्यान पर पंजीकृत किया गया । दिनांक 02-09-2020 को यह अपने मोटरसाईकल पर मैहरे से घर जा रहा था तो वल्याह पंचायत घर के पास समय करीब 1:45 बजे दिन लिंक रोड़ घुमारवीं की तरफ से एक मोटरसाईकल चालक तेज रफ्तारी आया और इसके मोटरसाईकल को टक्कर मार दी, इस टक्कर से इसे चोटें आई हैं, यह हादसा मोटरसाईकल चालक अभिषेक कुमार पुत्र अजीत सिंह गांव कसवाड़ ड़ाकघर वल्याह तैहसील बड़सर जिला हमीरपुर द्धारा मोटरसाईकल को तेज रफ्तारी व लापरवाही से चलाने के कारण हुआ है । अभियोग में अन्वेषण जारी है ।

3. अभियोग सँख्या 88/20 दिनाँक 02/09/2020 अन्तर्गत्त धारा 420 भा०द०स० थाना सुजानपुर।                       यह अभियोग श्री वचित्र सिंह पुत्र श्री मिलखी राम गांव ख्यून्द डाकघर चौरी तैहसील सुजानपुर जिला हमीरपुर की शिकायत पर पंजीकृत किया गया । दिनांक 01-09-20 को सुबह किसी अंजान व्यक्ति फोन करके धोखे से इसके खाते से 288743 रु0 अपने खाते में डलवा लिए है । जिसमें अभियोग पंजीकृत किया जाकर अन्वेषण जारी है ।

Leave a Comment