ब्यूरो :-
कोरोना के चक्कर में कहीं स्क्रब टायफस, स्वाइन फ्लू, मलेरिया और डेंगू जैसी गंभीर बीमारियां मरीजों की जान न ले। इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रदेश सरकार को दिशा-निर्देश जारी करते हुए सतर्क रहने को कहा है। प्रदेश सरकार ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी व्यक्ति को खांसी, जुकाम, बुखार, गले में दर्द है तो घर न बैठे और अस्पताल आकर अपना इलाज करवाना चाहिए।
डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही दवाइयों का सेवन करना चाहिए। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने मेडिकल कॉलेज, सीएमओ और वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वे कोरोना के साथ स्क्रब टायफस, स्वाइन फ्लू, मलेरिया और डेंगू जैसी गंभीर बीमारियां को लेकर भी सतर्क रहें। स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए दिशा-निर्देश, सतर्क रहने को कहा!