skip to content

भनेरा खड्ड में डुबे दो युवक, मिली दर्दनाक मौत !

Updated on:

 

Photo 1600611923719 1

चमन ठाकुर चंबा

पानी की गहराई नापने भनेरा खड्ड में उतरे दो युवकों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवकों की पहचान रोहित आयु 20 वर्ष पुत्र तिलक निवासी लाहड़ी हरदासपुरा तथा तुषार आयु 19 वर्ष पुत्र सुमन मिन्हास निवासी हरदासपुरा के तौर पर की गई है।

सूचना मिलते ही सुल्तानपुर चौकी की पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से खड्ड में पहुंची तथा कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला। दोनों युवकों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज चंबा लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। युवक अपने दोस्तों के साथ खड्ड में नहाने गए थे जहां डूबने से उनकी मौत हो गई।

Leave a Comment