हमीरपुर 15 सितंबर :- जिला में मंगलवार को 7 और लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिला के विभिन्न स्वास्थ्य खंडों में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 81 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें से 7 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि संक्रमित पाए गए लोगों में नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर एक हीरानगर का 39 वर्षीय व्यक्ति और 35 वर्षीय महिला, करोट क्षेत्र के गांव बालग का 26 वर्षीय युवक और चबूतरा क्षेत्र के गांव गुगरेड़ा का 43 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। इनके अलावा मेडिकल कालेज हमीरपुर में 31 वर्षीय व्यक्ति, 30 वर्षीय महिला और एक अन्य व्यक्ति की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है।