skip to content

जिला चंबा में चरस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार !

Updated on:

11121 1

चमन ठाकुर चंबा  

जिला चंबा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गए अभियान के अंतर्गत दिनांक 11.10.2020 को समय लगभग 09:15 बजे रात जिला चंबा पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई,  नाकाबंदी के लिए तीसा पुल (नजदीक शिकारी मोड़) पर मोजूद थी और नियमित वाहनों की चेकिंग कर रहे थे । उसी समय एक व्यक्ति हाथ मे बैग लेकर पैदल शिकारी मोड़ से भंजराड़ू की तरफ जा रहा था। 

जिसे पुलिस दल ने रोका और पूछताछ करने पर उसने अपना नाम व पता जय दयाल सपुत्र श्री भगत राम गाँव गगेई डाकघर बोंडेरी तहसील चुराह जिला चंबा बताया । पुलिस दल ने शक के आधार पर व उक्त व्यक्ति की संदिग्ध हरकतों को देखते हुए उसके बैग की तलाशी ली तो उसमे से कुल 1.212 किलोग्राम चरस/भांग बरामद की गयी । जिस पर उक्त व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाना तीसा मे मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है । मुकदमे मे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है व आगामी अन्वेषन जारी है ।

Leave a Comment