skip to content

जिला हमीरपुर पुलिस ने एक रिहायशी मकान से चिट्टा किया बरामद !

Updated on:

AZQQSEW 13

1.अभियोग सँख्या 156/20 दिनाँक 19-10-2020 अन्तर्गत्त धारा 341,384,506 भा0द0स0 व धारा3(i)(r), 3(i)(s)अनु0जाति एवं जनजाति अधिनियम थाना नादौन ।  

यह अभियोग शिकायतकर्ता निवासी गाँव व डाकघर बंगाणा जिला ऊना की शिकायत पर पंजीकृत किया गया । दिनाँक 19-10-2020 को इसने अपने टैंम्पों में 70 बोरी सिमेंट कांगू के ग्राहक की मांग पर भेजे तो धनेटा के एक डीलर ने इसके टैंपो से सारा सिमेंट उतरवाकर अपने घर रखवा लिया और इसके मैनेजर को इलाका में सिमेंट सप्लाई भेजने के लिए जान से मारने की धमकियां दीं व जातिसूचक शब्दों से सम्बोधित किया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण जारी है । इसी प्रकरण के सम्बन्ध में प्रतिवादी पक्ष की तरफ़ से भी अभियोग सँख्या 157/20 अन्तर्गत्त धारा 354,504,506,509,34 भा0द0स0 भी दर्ज किया गया है ।   

2.अभियोग सँख्या 158/20 दिनाँक 20-10-2020 अन्तर्गत्त धारा 341,323,504,506,34 भा0द0स0 थाना नादौन।  

यह अभियोग शिकायतकर्ता निवासी गाँव कुठार डाकघर भरमोटी तहसील नादौन जिला हमीरपुर की शिकायत पर पंजीकृत किया गया । दिनाँक 19-10-2020 को यह अपने दोस्त के शादी समारोह में भठ्ठा गया था । शादी में खाना खाने के बाद यह घर जाने के लिए अपने अन्य दोस्त सहित अपनी गाड़ी की तरफ़ आए तो समय 10.00 बजे रात इसकी गाड़ी के पास कुछ लोग बैठे हुए थे जो इसे कहने लगे कि चेहरों पर मोबाईल की लाईट क्यों लगा रहा है और इसके साथ गाली-गलोच करने लग पड़े तथा रास्ता रोककर मारपीट की । इसके दोस्त व इसके भाई द्वारा बीच-बचाव करने पर उनके साथ भी इन लोगों ने मारपीट की । इस मारपीट में इसे, इसके भाई व दोस्त को चोटें आईं हैं । अभियोग पंजीकृत किया जाकर आगामी अन्वेषण जारी है ।  

3.अभियोग सँख्या 190/20 दिनाँक 20-10-2020 अन्तर्गत्त धारा 21-61-85 ND&PS Act थाना बड़सर । 

यह अभियोग प्रभारी एस0आई0यू0 के लिखित परिपत्र पर पंजीकृत किया गया । दिनांक 20-10-2020 को समय 06.30 बजे प्रातः, प्रभारी एस0आई0यू0 अपने अन्य कर्मचारियों सहित गस्त व नाकाबन्दी हेतु लदरौर मौजूद था तो सूचना के आधार पर संजय कुमार उर्फ बौन्टा पुत्र रोशन लाल गाँव व डाकघर जाहू खुर्द तहसील भोरंज जिला हमीरपुर के रिहायशी मकान से 10 ग्राम चिट्टा/हैरोईन बरामद किया गया । अभियोग पंजीकृत किया जाकर आगामी अन्वेषण जारी है । 

4.अभियोग सँख्या 189/20 दिनाँक 20-10-2020 अन्तर्गत्त धारा 279, 337 भा0द0स0 थाना नादौन । 

यह अभियोग शिकायतकर्ता निवासी गाँव नेरी वासी डाकघर महल तहसील भोरंज जिला हमीरपुर की शिकायत पर पंजीकृत किया गया । आज दिनाँक 20-10-2020 को यह अपने दोस्त सहित शादी समारोह से गाड़ी में आलमपुर से वापिस घर आ रहे थे । जब समय करीब 03.30 बजे प्रातः यह महल पुल के पास पहुँचे तो चालक ने गाड़ी को लापरवाही व तेज रफतारी से चलाते हुए गलत दिशा मे ले जाकर खड्ड में गिरा दिया । इस हादसा में इसे व इसके दोस्त को चोटें आईं हैं । अभियोग पंजीकृत किया जाकर आगामी अन्वेषण जारी है ।   

Leave a Comment