skip to content

कंसा ग्राउंड के स्वरूप को दी जाएगी राष्ट्रीय पहचान !

Updated on:

akk111 1

हेमलता मंडी :- नगर परिषद नेरचौक की एक बैठक एसडीएम कार्यालय में आयोजित की गई जिसमें सभी पार्षदों ने भाग लिया  और सभी पार्षदों ने सर्व सहमति से यह बिल पारित किया कि नगर परिषद  द्वारा कंसा ग्राउंड के स्वरूप को राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए कार्य किया जाएगा। 

अधिक जानकारी देते हुए एसडीएम बल वह नगर परिषद के ईओ आशीष शर्मा ने बताया कि नगर परिषद नेरचौक ने अहम फैसला लिया है कि कंसा ग्राउंड की 100 बीघा जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा और उसे नया स्वरूप दिया जाएगा ! आपको बता दे कि कसा ग्राउंड में युवा लोग जो आर्मी नेवी एयरफोर्स में जाने के लिए प्रयासरत रहते हैं उन सब के लिए वहां एक आधुनिक सेंटर बनाया जाएगा  और छोटे बच्चों को खेलने के लिए पार्क बनाया जाएगा  साथ ही गाड़ियों की टेस्ट पासिंग के लिए भी  जगह बनाई जाएगी तो वही नगर परिषद द्वारा  गीला कूड़ा रिफाइन करने के लिए एक आधुनिक डंपिंग साइट बनाई जाएगी। 

नगर परिषद नेरचौक  के सभी सदस्यों ने मिलकर  फैसला लिया है कि कंसा ग्राउंड को एक राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए  उसका अधिग्रहण किया जाएगा और ग्राउंड के सौंदर्य करण आधुनिकरण के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। 

Leave a Comment