बड़सर :- भाजपा बड़सर किसान मोर्चा की बैठक आज विश्राम गृह मैहरे में सम्पन्न हुई । बैठक में विशेष रूप से भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राकेश शर्मा बबली जी रहे । डॉ राकेश शर्मा बबली जी व बड़सर मंडल के सभी पदाधिकारियों ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी को कृषक बिल को देश को समर्पित करने पर आभार प्रकट किया ।इसी दौरान कृषि बिल पर पत्रक वितरण का भी शुभारम्भ किया ।
डॉ राकेश शर्मा बबली जी ने कहा कृषक बिल पर बने पत्रक का वितरण बड़सर मंडल के प्रत्येक गॉंव में किया जाएगा । इसी दौरान डॉ राकेश बबली जी ने कहा कृषक बिल में किसानों को जागरूक करने के लिए किसान मोर्चा हर बूथ पर एक माह के भीतर 15 किसान प्रहरियों को नियुक्त करेगा,इन किसान प्रहरियों द्वारा किसानों को आरही समस्याओं को एकत्रित कर मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को प्रेषित किया जाएगा ।डॉ राकेश शर्मा बबली जी ने कहा 3 माह के अन्दर 2 लाख किसानों के हस्ताक्षर करवा कर प्रधानमंत्री जी को भेजेगा । डॉ राकेश बबली जी ने कहा किसान मोर्चा को जागरूक करने के लिए प्रदेश के प्रत्येक मंडल में जागरूकता शिविर लगाएगा ।
डॉ राकेश बबली जी ने कहा की मोदी सरकार ने किसान विधेयक विल पारित करके किसान हितेषी होने का प्रणाम दिया है ।आजादी के बाद ये पहली ऐसा हुआ की किसानों के हितों के ऐतिहासिक फ़ैसले लिए गए हैं ।इस मौके पर किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष अर्जुन राणा ,बड़सर मंडल किसान मोर्चा अध्यक्ष जगननाथ ठाकुर, बड़सर भाजपा मण्डल अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर ,मंडल महामंत्री यशवीर पटियाल ,किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष ओंकार , मदन लाल, मण्डल उपाध्यक्ष विधि चंद ,कैप्टन सुखदेव,कोशाध्यक्ष मदन गोपाल, मण्डल सचिव परवीन कुमारी ,विजय सिंह,सुरजीत सिंह,जनक राज,व किसान मोर्चा मण्डल के सभी पदाधिकारी व सदस्य साथ रहे ।