skip to content

बॉर्डर खुलते ही कारोबार ने पकड़ी रफ्तार ,पढ़े पूरी खबर विस्तार !

Updated on:

Untitled 38


ब्यूरो :- 

5 अक्टूबर:- कोरोना काल में सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला पर्यटन कारोबार पटरी पर लौटने लगा है। वीकेंड पर रिकॉर्डतोड़ सैलानियों के पहुंचने से मंदी की मार झेल रहे पर्यटन कारोबार को पंख लगने शुरू हो गए है। हालांकि राज्य में मौजूदा समय में सामान्य दिनों के मुकाबले वीकेंड पर ही ज्यादा पर्यटक पहुंच रहे हैं, मगर वीकेंड पर पर्यटन कारोबार के चरम पर आने से कारोबारी अगामी समय के दौरान सामान्य दिनों में भी कारोबार अच्छा होने की उम्मीदें लगा रहे हैं। बता दें कि राज्य के अधिकांश पर्यटक स्थल वीकेंड पर सैलानियों से जैम-पैक रहे। दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा सहित पंजाब से काफी संख्या में सैलानी वीकेंड सेलिब्रेशन के प्रदेश पहुचे थे। सैलानियों के आने से प्रदेश में पूरी तरह से खुल चुकी होटल इकाइयां पूरी तरह से पैक रहीं।

 होटल एसोसिएशन के मुताबिक इस वीकेंड पर प्रदेश में 80 से 90 प्रतिशत कारोबार हुआ है, जो बीते वीकेंड के मुकाबले काफी अधिक आंका जा रहा है। पर्यटन कारोबार के खुलने से अब उम्मीद लगाई जा रही है कि राज्य में जल्द की सैलानियों की पहले की तरह चहल पहल शुरू हो जाएगी। आगामी दिनों के दौरान दुर्गा पूजा सहित अन्य फेस्टिवल आने वाले है। इस दौरान काफी संख्या में सैलानियों के हिमाचल की तरफ रुख करने की संभावना जताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि राज्य में कोरोना के चलते छह माह से पर्यटन कारोबार पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ था। लंबे अंतराल तक होटलों के बंद रहने से कारोबारियों को भारी नुकसान झेलना पड़ा था। ऐसे में होटलों सहित पर्यटन कारोबार से जुडे़ लोगों का काम धंधा पूरी तरह से चौपट हो गया था, मगर अब प्रदेश की सीमाओं के पूरी तरह से खुलने के बाद सैलानियों की आमद शुरू होने से पर्यटन कारोबार से जुडे़ लोग राहत की सांस लेने लगे हैं। लोगों को उम्मीद जगी है कि जल्द ही उनका कारोबार पहले की तरह पटरी पर लौट आ जाएगा।

वीकेंड पर 80 से 90 फीसदी तक रहा कारोबार:-

प्रदेश में वीकेंड पर कारोबार 80 से 90 फीसदी तक रहा है। वीकेंड पर अधिकतर होटल सैलानियों से पैक रहे है। इस वीकेंड पर होटलों में बीते वीकेंड के मुकाबले कारोबार 55 से 60 फीसदी अधिक रहा है।

Leave a Comment