skip to content

सुंदरनगर में रूस से लौटा व्यक्ति निकला कोरोना पॉजिटिव !

Updated on:

gtreeff 13
ब्यूरो :-
शिमला,03 अगस्त ;- कोरोना संक्रमण के मामले हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीच चंबा से चार , पांवटा से 3 और सुंदरनगर से एक मामले सामने आया है। चंबा से परीक्षण के लिए गए सैंपल में से 16 पैंडिंग थे, जिनमें से 4 सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमित पाए गए लोगों में एक दुबई से लौटा मसरूंड क्षेत्र का 21 वर्षीय युवक भी शामिल है। यह युवक संस्थागत क्वारंटाइन था। इसके अलावा ककीरा क्षेत्र के घटासनी का 35 वर्षीय कोलकाता से लौटा शख्स, गुवहाटी से लौटा 57 वर्षीय व्यक्ति व नगर पंचायत चुवाड़ी में बिहार से लौटा 23 वर्षीय मजदूर होम क्वारंटाइन युवक भी कोरोना पोजिटिव पाया गया है। अब जिला में एक्टिव मामलों की संख्या 39 हो चुकी है। मेडिकल, पुलिस तथा प्रशासन इन लोगों को कोविड केयर सेंटर बालू शिफ्ट करने में जुट गया है।
उपमंडल पांवटा साहिब के बद्रीपुर से 3 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें 56 वर्षीय पुरुष, 50 वर्षीय महिला और 27 वर्षीय युवती शामिल हैं। यह तीनों पहले पॉजिटिव आए व्यक्ति के संपर्क में आए थे। गत देर रात आई रिपोर्ट के मुताबिक 105 नए और 4 फॉलोअप सैंपल जिनकी रिपोर्ट आनी शेष थी। नए सैंपल में 88 की नेगेटिव और 3 की पॉजिटिव आई है। जबकि 14 की रिपोर्ट आनी शेष है। इसी प्रकार 4 फॉलोअप सैंपल में 3 की रिपोर्ट नेगेटिव और 1 की पॉजिटिव आई है। डीसी सिरमौर डॉ.  आरके परूथी ने बताया कि 3 नए कोरोना पॉजिटिव लोगों को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किया जा रहा है।

Leave a Comment