skip to content

खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने घुमारवीं में सुनी लोगों की समस्याएं !

Updated on:

az 1

संवाददाता अमित कुमार शाहतलाई 

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने घुमारवीं में लोगों की समस्याओं को सुना। इस मौके पर विभिन्न विभागों से संबंधित लगभग 50 लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं।

जिनमें से अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया तथा कुछ समस्याओं का शीघ्र ही समाधान करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को सौंपा गया। राजेंद्र गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में प्रदेश का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा उठाई गई समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निवारण किया जाएगा। ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।   उन्होंने कहा कि मनरेगा के कार्य प्रदेश में तीव्र गति से चल रहे है और लोगों को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं।

कोविड-19 का संकट प्रदेश में बढ़ा है, लेकिन राज्य सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए पुख्ता प्रबंध किए है। उन्होंने लोगों से अपील की कि अपने कार्य के साथ-साथ कोरोना वायरस से बचने के लिए दिए गए दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें तथा मास्क सही ढंग से पहने, सामाजिक दूरी का पालन करें।

लोगों की समस्याओं का समयबद्ध व त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन आरंभ की गई है। उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति 1100 नंबर पर फोन कर अपनी समस्याएं दर्ज करवा सकता है। इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण इर्ं. दीपक कपिल, सहायक अभियंता जल शक्ति ई. यशपाल शर्मा, सहायक अभियंता विद्युत ई. नरेश रणौत, मंडल महामंत्री राजेश शर्मा व दुनी चंद सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे। 

Leave a Comment