हमीरपुर 21 अक्तूबर :- कोरोना संकट के मद्देनजर उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक दिलवीरजीत चंद्र ने कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं। शिक्षण संस्थानों में तैनात विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को उपनिदेशक कार्यालय से ईमेल के माध्यम से ही पत्राचार करने तथा कार्यालय के दूरभाष पर संपर्क करने के निर्देश दिए गए हैं।
उपनिदेशक ने बताया कि आगामी आदेशों तक कार्यालय में बाहरी कर्मचारियों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। अन्य विभागों से केवल ई-मेल से ही पत्राचार करने या दूरभाष नंबर 01972-221499 पर संपर्क करने का आग्रह किया गया है। उपनिदेशक ने स्कूलों के प्रधानाचार्यों, मुख्यध्यापकों और शिक्षकों को भी कोविड-19 से संंबंधित केंद्र व प्रदेश सरकार तथा प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों की अक्षरश: अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।