skip to content

ग्रामीणों ने शराब ठेके को हटाने को लेकर दिया दिन का अल्टिमेटम !

Updated on:

Photo 1602304063537 1

संवाददाता राजेश ठाकुर कांगड़ा

शराब ठेके को हटाने को लेकर दिए दिन का अल्टीमेटम बटेड पंचायत के त्याला पेट्रोल पंप के पास शराब के ठेके का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने लगातार सातवें दिन भी संघर्ष जारी रखा। ग्रामीणों ने नारेबाजी तथा ठेके  को यहां से हटाने की मांग की ग्रामीणों ने मौके पर विधायक होशियार सिंह को बुलाकर ठेके को तुरंत बंद कराने और यहां से शिफ्ट कराने को लेकर अवगत  कराया। ग्रामीणों ने एसएसपी धर्मशाला  व शराब लाइसेंसी लिखित प्रतिलिपि भेज कर ठेके को यहां से हटाने की मांग की और 10 दिनों के भीतर यहां से नहीं हटाया गया तो यहां पर तोड़फोड़ होगी।

उसकी जिम्मेदार प्रशासन होंगी। धर्मशाला एक्साइज विभाग के मौके पर पहुंची टीम विधायक ने 10 दिनों का अल्टीमेटम देकर ठेके को यहां से हटाने का निर्देश जारी किया। इसके दौरान स्वयंसेवी मणि राम सुरेंद्र काकू वार्ड पंच रमा देवी चंद्रकांता एक्सपेंसिव चंपा कुमारी सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल रहे।

Leave a Comment