skip to content

स्वतंत्रता दिवस पर जोश के साथ राष्ट्रध्वज को बच्चो ने दी सलामी !

Updated on:

aa2B15 1
प्रदीप कल्याण नाहन:-
देशभक्ति का आज एक अलग ही जज्बा देखने को मिला, जिसे कोविड-19 भी नहीं रोक पाया दरअसल यहां कुछ बच्चों ने अपने स्तर पर 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाया, बच्चों में देशभक्ति की ऐसी भावना देख हर कोई हैरान था। यह तस्वीरे ऐतिहासिक शहर नाहन के हरिपुर मोहल्ला की है जहां आज बच्चों में एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली। नन्हे बच्चों ने यहां 74वा स्वतंत्रता दिवस मनाया इस कार्यक्रम में बच्चो की देशभक्ति का जज्बा देख हर कोई हैरान दिखा। 


IMG 20200815 0927252B252812529 1


बच्चों ने नियमानुसार कार्यक्रम का आयोजन किया। मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के बाद मार्च पास्ट की सलामी ली गई इस दौरान नन्हे बच्चो में खूब जोश देखा गया। निर्धारित समय अनुसार यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। दरसल हरिपुर मोहल्ला के नन्हे बच्चो ने यहाँ नाहन यूथ यूनियन का गठन किया है जो हर राष्ट्रीय पर्व मनाते है खासकर पूर्ण राज्यत्व दिवस,गणतन्त्र दिवस,हिमाचल दिवस और स्वत्न्र्ता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। हरिपुर यूथ यूनियन के अध्यक्ष भवन शर्मा ने बताया कि कोविड-19 के चलते बच्चों द्वारा सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए यह स्वतंत्रता दिवस मनाया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक भारतीय का फर्ज बनता है कि वह देश के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करें फिर चाहे बाधा कोई भी हो उसका हल अपने आप ही निकल आएगा।

IMG 20200815 0921452B252812529 1


स्वतंत्रता दिवस के इस कार्यक्रम में पहुंचे नन्हे बच्चों ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी उन्होंने स्वतंत्रता दिवस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया। कोविड-19 के चलते उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए मास्क पहनकर मनाया और देश के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त की।

कुल मिलाकर नन्हे बच्चों में देशभक्ति का जो जज्बा देखने को मिला वह अपने आप में बेहद खास था।

Leave a Comment