skip to content

एमबीबीएस के इस बैच की कक्षाओं को बिठाने की मिली मंजूरी !

Updated on:

030 3

श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय मेडिकल कालेज एवं अस्पताल नेरचौक में एमबीबीएस के चौथे बैच की कक्षाओं को बिठाने के लिए मंजूरी मिल गई है। नेशनल मेडिकल कमीशन का इस बाबत कालेज को पत्र मिल गया है। कालेज में चौथे बैच की कक्षाओं को बिठाने की तैयारियां चल पड़ी हैं। गत महीने पहले कालेज में चौथे बैच के लिए एमसीआई का इंस्पेक्शन हुआ था, जिसमें कुछ अब्जेक्शन लगे थे, उसके बाद अक्तूबर में इसी इंस्पेक्शन के संबंध मे एमसीआई और कालेज प्रशासन के बीच में वीडियो कान्फे्रंसिंग के माध्यम से अगली कार्रवाई हुई, जिसमें इंस्पेक्शन के दौरान लगे अब्जेक्शन पर कालेज प्रसाशन ने एमसीआई को पूरा ब्यौरा दिया था।

 इसके बाद एमसीआई की जगह नेशनल मेडिकल कमीशन आ गया और अब नेरचौक मेडिकल कालेज में एमबीबीएस के चौथे बैच की कक्षाओं को बिठाने की एनएमसी ने मंजूरी दे दी है। नीट के रिजल्ट के लिहाज से यह मंजूरी बहुत सही समय पर मिली है। बहरहाल नेरचौक मेडिकल कालेज के प्रिंसीपल कम डीन डा. आरसी ठाकुर ने कालेज में एमबीबीएस के चौथे बैच को बिठाने की मंजूरी मिलने की पुष्टि की है।नेरचौक मेडिकल कालेज की एमबीबीएस की सीटें इस बार भी एचपीयू के माध्यम से भरी जाएंगी। इस बार ही अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी नेरचौक ने प्रदेश के मेडिकल शिक्षा से जुड़े संस्थानों की सीटों की काउंसिलिंग करनी थी, लेकिन किन्ही कारणों से इस बार ऐसी नहीं हो पाया। 

Leave a Comment