हमीरपुर 23 सितंबर :- मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण कार्य के कारण समीरपुर-झनिक्कर नेशनल हाईवे पर वाहनों की आवाजाही 29 सितंबर तक बंद रहेगी। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश हरिकेश मीणा ने बताया कि इस अवधि के दौरान वाहन चालक अवाहदेवी से बगवाड़ा, घराण, कंजयाण और टिक्कर खातरियां मार्ग से आवाजाही कर सकते हैं।
--Advertisement--