चमन ठाकुर चंबा
विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के धारकंडी क्षेत्र की दरिणी पंचायत के ख़रीड़ी,बासा,भलेड़,कुठारना व रिडकमार में प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने कृषि बिल को लेकर किसानों के साथ कृषि बिल के बारे में जानकारी दी।
इस दौरान किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ भरपूर गुस्सा निकाला।केवल पठानिया ने कहा कि किसानों ने कृषि बिल के विरोध में किसान हस्ताक्षर करने में सबसे आगे आ रहे है। यह बिल पूरी तरह से किसान व आम आदमी विरोधी है। सरकार इस बिल को वापस ले,जिससे देश का किसान राहत की सांस ले और आजादी से अपनी फसल बेच सके।केंद्र सरकार किसानों के हक में न्यूनतम समर्थन मूल्य एमपीएस रेट तय करे, जिससे किसान अपनी फसल जहां भी बेचे वहां अपना हक ले सके।पठानिया ने किसानों के साथ कृषि अध्यादेशों का विरोध करते हुए कहा है कि इनसे किसान तो खत्म होगा ही साथ में खेती में जुटा मजदूर भी नहीं बचेगा।
उन्होंने बताया कि जब अनुबंध खेती से 200-200 एकड़ जमीन की खेती होगी तो मजदूरों से नहीं बल्कि मशीनों से काम लिया जाएगा। जिसका सीधा असर खेतीहर मजदूरों पर पड़ेगा।कृषि बिल के खिलाफ देशभर के किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है।कांग्रेस पार्टी ने कृषि बिल को ‘किसान-विरोधी’ करार देते हुए किसानों के समर्थन में खड़े हुए हैं और आगे भी किसानों के साथ ये लड़ाई जारी रहेगी जब तक केंद्र सरकार इस बिल को वापस न ले ले।