हिमाचल प्रदेश में दो और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। नेरचौक मेडिकल काॅलेज में शनिवार को दो कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। मृतकों में पुरानी मंडी निवासी 52 वर्षीय मरीज और कुल्लू के छिंजरा निवासी 66 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं।मेडिकल कालेज के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जीवानंद चौहान ने पुष्टि करते हुए कहा कि शनिवार कोरोना से दो मौतें हुई हैं।
मंडी में आधिकारिक तौर पर 39 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। जबकि संक्रमित होने वाले 3000 के आसपास हो चुके हैं।इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 21798 के पार पहुंच गया है। करीब 2891 सक्रिय मामले हैं। अब तक काफी मरीज ठीक हो गए हैं। काफी कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।