हमीरपुर 19 अक्तूबर :- मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण कार्य के चलते नादौन उपमंडल की दो संपर्क सडक़ों पर वाहनों की आवाजाही 30 नवंबर तक बंद की गई है। जिलाधीश हरिकेश मीणा ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
उन्होंने बताया कि पट्टा जलाड़ी से खौला सडक़ का काम सुचारू रूप से जारी रखने के लिए इस मार्ग पर यातायात 30 नवंबर तक बंद किया गया है। इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक पट्टा जलाड़ी-मण सडक़ या रंगस-रैल बड़ा मार्ग या सुधाल-सलेहड़ सडक़ से आवाजाही कर सकते हैं। इसी प्रकार नेशनल हाईवे 70 से जोल सप्पड़ सडक़ भी 30 नवंबर तक बंद रहेगी। इस क्षेत्र के लोग वैकल्पिक रूट के रूप में नेरी सडक़ से आवाजाही कर सकते हैं। जिलाधीश ने इस दौरान दोनों क्षेत्रों के वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है।