ब्यूरो :-
धर्मशाला ,27 जुलाई 2020 :- जिला कांगड़ा में संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। रविवार को जिले में आठ नए मामले आए हैं। इनमें ज्वालामुखी उपमंडल की अंब पठियार पंचायत में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने से उसी परिवार के सात लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। इनमें दो छोटी बच्चियां भी शामिल हैं। पॉजिटिव लोगों में से छह लोगों को कोविड केयर सेंटर डाढ़ में शिफ्ट किया गया है, जबकि 67 साल के बुजुर्ग को धर्मशाला अस्पताल भेज दिया गया है।
इसी परिवार के एक व्यक्ति की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। सातों कोरोना पॉजिटिव लोगों में पॉजिटिव व्यक्ति का 67 वर्षीय बड़ा भाई, 20 वर्षीय बेटा, 25 और 22 वर्षीय दो लड़कियां, बड़े भाई की 25 वर्षीय बहु के अलावा सात और दो वर्ष की दो भतीजियां शामिल हैं। वहीं, परिवार के सात सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद आशंका जताई जा रही है कि क्षेत्र में और लोग भी कोरोना पॉजिटिव आ सकते हैं अगर उन्होंने एहतियात नहीं बरती होगी। वहीं, रविवार को अहमदनगर से लौटा एक सेना का जवान भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
पॉजिटिव आने के बाद उसे सैन्य अस्पताल योल भेज दिया गया है। ये जवान होम क्वारंटीन था। डीसी कांगड़ा ने मामले की पुष्टि की है। अब जिला कांगड़ा में कोरोना के कुल 410 मामले हो गए हैं। जिसमें से 313 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 98 एक्टिव केस हैं। वहीं तीन लोगों की मौत हो चुकी है।
जिला कांगड़ा में पांच लोगों ने कोरोना को मात दी है, जिसमें तियारा गांव का एक 20 वर्षीय युवक, भलाख गांव का 35 वर्षीय व्यक्ति, बंडी पंचायत का 51 साल के पुरुष ने भी कोरोना को मात दी है। वहीं, राजा के बाग पंचायत के एक 45 वर्षीय पुरुष ने भी कोरोना को हरा दिया है। कोविड केयर सेंटर बैजनाथ में चारों का उपचार चल रहा था। वहीं बग्गा कुठेहड़ पंचायत के 64 साल के पुरुष ने भी कोरोना को मात ही है। धर्मशाला अस्पताल में उसका उपचार चल रहा था।
रविवार को ज्वालामुखी के साथ लगती अंब पठियार पंचायत में पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से परिवार के सात सदस्य पॉजिटिव केस आए हैं। ज्वालामुखी डीएसपी तिलकराज ने बताया कि पंचायत को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है और पुलिस विभाग हर देख रेख करेगा। सभी को एहतियात बरतने की जरूरत है। अंब पठियार में कोरोना विस्फोट होने से साथ लगते ज्वालामुखी शहर में भी चिंता बढ़ गई है। गौरतलब है कि अंब पठियार पंचायत में ही पहले एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव की मौत हो चुकी है और एक फौजी भी कोरोना पॉजिटिव आ चुका है अब एक साथ सात कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने से प्रशासन व्यवस्था करने में जुट गया है।