संवाद सहयोगी
चंबा :- जिले में 13 वर्षीय किशोर समेत चार लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मंगलवार को चंबा मेडिकल कॉलेज की पीसीआर लैब में जांच के लिए भेजे गए 24 सैंपलों की रिपोर्ट वीरवार सुबह आई। इसमें चार सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि हुई है। चार कोरोना संक्रमितों में तीस वर्षीय महिला, 13 वर्षीय किशोर, 52 और 22 वर्षीय महिला शामिल हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमितों को संबंधित कोविड केयर सेंटरों में शिफ्ट कर दिया है। जिले में अब तक 999 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 899 लोग अब तक कोरोना को मात दे चुके हैं।चार नए कोरोना संक्रमित केस आने से जिले में कोरोना संक्रमण के 82 सक्रिय केस हो गए हैं।12 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश गुलेरी ने बताया कि जिले में कोरोना के चार नए मामले आए हैं।