skip to content

जिला हमीरपुर में महात्मा गांधी की स्मृति में लोगों ने किया रक्तदान !

Updated on:

1111 1

हमीरपुर 26 सितंबर :-  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वें जयंती वर्ष के समापन पर जिला में 26 सितंबर से 2 अक्तूबर तक आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की शुरुआत शनिवार को बचत भवन में रक्तदान शिविर के साथ की गई।

जिला प्रशासन और जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से लगाए गए इस शिविर में 53 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में होमगाड्र्स के कमांडेंट सुशील कुमार कौंडल के अलावा उपायुक्त कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, विजिलेंस, होमगाड्र्स, स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेद, वन विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क और अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, नेहरू युवा केंद्र के वालंटियर्स और आम लोग भी शामिल रहे। दो महिलाओं ने भी रक्तदान किया।

  इस अवसर पर सहायक आयुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के कोषाध्यक्ष राजकृष्ण ठाकुर और जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के सचिव लवकेश शर्मा ने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद किया। शिविर में स्वास्थ्य व अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक रोहित यादव और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment