skip to content

एसडीएम के आदेश पर सोलन व्यापार मंडल हुआ भंग !

Updated on:

1101 1

संवाददाता निकिता शर्मा 

सोलन :-  उपमंडल प्रशासन ने सोलन व्यापार मंडल की कार्यकारिणी को भंग करने के आदेश पारित कर दिए हैं। मौजूदा कार्यकारिणी का तीन साल का कार्यकाल खत्म होने पर व्यापार मंडल के एक धड़े ने अपने स्तर पर सोसायटी एक्ट को दरकिनार कर कार्यकारिणी का गठन कर लिया था। एसडीएम सोलन अजय कुमार यादव ने शिकायत और जांच के बाद इस चुनाव को निरस्त किया है।

प्रशासन ने बाकायदा तहसीलदार की नियुक्ति कर दी है। इनकी देखरेख में आगामी 30 दिनों में व्यापार मंडल की नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। 2017 में मुकेश गुप्ता की अध्यक्षता में सोलन व्यापार मंडल की कार्यकारिणी का गठन हुआ था। इससे पहले कुशल जेठी पांच साल तक व्यापार मंडल के अध्यक्ष रहे। एसडीएम ने बताया कि उस समय व्यापार मंडल ने पांच साल के कार्यकाल का बाईलॉज बनाकर जमा कराया था जो शॉप एक्ट के तहत गलत था।

1102 1

एसडीएम ने बताया कि मुकेश गुप्ता की कार्यकारिणी का कार्यकाल मई 2020 में खत्म हो गया लेकिन कुशल जेठी ने एसडीएम कार्यालय से जनरल हाउस की अनुमति लेकर बिना नोटिस एक ही दिन में 29 अगस्त को व्यापारियों को नोटिस दिए बिना चुनाव करवाकर कार्यकारिणी का गठन कर लिया। उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर में सोलन व्यापार मंडल के ये चुनाव रद कर दिए गए हैं और कार्यकारिणी भंग हो चुकी है। एसडीएम ने कहा कि अब तहसीलदार की अध्यक्षता में आगामी चुनाव होंगे।

नए सदस्यों को शामिल करने या नहीं करने को लेकर व्यापारी जनरल हाउस में निर्णय ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन को देखते हुए आगामी दिनों में प्रशासन रविवार को दुकानें खोलने की इजाजत देगा लेकिन इस बारे में व्यापार मंडल के किसी गुट का कोई निर्णय मान्य नहीं होगा। शॉप एक्ट के उल्लंघन पर प्रशासन उचित कार्रवाई अमल में ला रहा है।

Leave a Comment