skip to content

चंबा जिला में आए और नए कोरोना संक्रमित मामले !

Updated on:

aasvvvv 1

चमन ठाकुर चंबा 

हिमाचल प्रदेश के जिला चम्बा में कोरोना के मामले दिन-प्रतिदिन बढते ही जा रहे हैं । जिला चम्बा के भटियात क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोला में एक बार फ़िर कोरोना ने दस्तक दी है।अभी हाल में ही आज से चौदह दिन पहले इसी गांव गोला का एक 40 बर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। जो कि स्वस्थ को कर घर लौट आया है।

वहीं दूसरी ओर जिला सोलन से लौटा  युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति की उम्र 34 बर्ष है और ट्रेवल हिस्ट्री सोलन की है।

मंगलवार को युवक की तबीयत कुछ खराब थी जिसके चलते घर आते समय मंगलवार को युवक ने शाहपूर हॉस्पिटल में कोरोना टैस्ट करवाया था। बुधवार शाम को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। स्वास्थ्य खण्ड समोट की देख-रेख में आज सुबह कोरोना पॉजिटिव युवक को चम्बा के सरूं में शिफ्ट कर दिया गया है।

Leave a Comment