चमन ठाकुर चंबा
शहीद आशीष थापा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घटासनी की छात्राओं ने जिला स्तर पर पेंटिंग प्रतियोगिता में क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित की गई थी, जिसमें जिला भर के विद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया था। इन दोनों छात्राओं ने बाकी प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए इनाम प्राप्त किया है। इससे स्कूल व क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। दूसरे स्थान पर रहने वाली छात्रा को 700 व तीसरे स्थान पर रहने वाली छात्रा को 500 रुपये इनाम मिलेगा। यह प्रतियोगिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य पर आयोजित की गई थी, जिसमें महात्मा गांधी से संबंधित छायाचित्र बनाने थे।
स्कूल प्रधानाचार्य जगजीत आजाद ने इस प्रतियोगता की प्रभारी एवं कला अध्यापक संदेश कुमारी, दोनों छात्राओं व समस्त स्टाफ को इस सफलता का श्रेय देते हुए छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। प्रधानाचार्य ने कहा कि इससे पहले भी कोरोना काल में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियगिताओं में मेरिट स्थान हासिल किया है।