संवाददाता अमित कुमार शतलाई :-
किरतपुर नेर चौक फोरलेन यूनियन के अध्यक्ष जितेंद्र चंदेल , व महासचिव विवेक कुमार के साथ लगभग 14 पंचायतों के लोगों का प्रतिनिधि मंडल बिलासपुर जिलाधीश श्री राजेश्वर गोयल जी को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में कहा है कि किरतपुर नेर चौक निर्माणाधीन फोरलेन के कार्य के चलते बहुत से लोगों की जमीन का अधिग्रहण राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण द्वारा वर्ष 2013 में किया गया था ।तथा वर्ष 2013 से 2017 तक फोरलेन का कार्य चलता रहा । ज्ञापन में कहा गया है कि इस फोरलेन के निर्माण के दौरान विभिन्न गांव की आंतरिक सड़कें जो राष्ट्रीय मार्ग के साथ लगती थी उखाड़ दी गई। तथा वर्ष 2017 में यह कार्य बंद होने के कारण जिला के विभिन्न गांव की अंतरिक सड़कों की हालत जर्जर वह दयनीय हो गई है जिसके चलते स्थानीय लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
कई स्थानों पर फोरलेन निर्माण के चलते कंपनी द्वारा अपने कार्य के लिए पानी भंडारण के लिए खुले टैंक बनाए थे जिसमें आज भी पानी भरा पड़ा है । पहले ही करोना महामारी से लोग डरे हुए हैं तथा बरसात के मौसम में स्थानीय ग्रामीणों में डेंगू मलेरिया आदि बीमारी के फैलने का खतरा बना हुआ है।
जितेंद्र चंदेल ने बताया कि 7 जुलाई 2019 को ग्राम पंचायत मलयावर में आयोजित जन मंच कार्यक्रम के दौरान यह मुद्दा माननीय अध्यक्ष श्री रमेश जी के समक्ष भी उठाया गया था तथा उस दौरान उन्होंने आश्वासन दिया था कि 1 माह के भीतर इन सड़कों की उचित मुरम्मत करवाई जाएगी ।परंतु आज लगभग 1 वर्ष का समय होने के बाद भी अभी तक उनकी मांग पूरी नहीं हुई ।
ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि ऐसा ना किया गया तो इन पंचायतों के लोग डीसी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करने पर विवश होंगे जिसकी सारी जिम्मेवारी जिला प्रशासन की होगी।
इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह ,बबलू कुमार ,इंदर सिंह, प्रीतम सिंह, रमेश चंदेल, विजय सिंह, करण ,देवराज निर्मला राजपूत ,रामप्रकाश, मेहर चंद, मधु पाल ,विनीत कुमार, जगदीश चंदेल, धर्म सिंह ,कुलदीप चंदेल ,शीला देवी आदि उपस्थित रहे।