skip to content

नाहन में कोरोना संक्रमित महिला के शव का अंतिम संस्कार जानिए पूरी रिपोर्ट !

Updated on:

WhatsApp2BImage2B2020 07 262Bat2B2.55.562BPM 1


प्रदीप कल्याण नाहन :-
शनिवार शाम आईजीएमसी में दम तोड़ने वाली 55 वर्षीय महिला का अंतिम संस्कार नाहन में कर दिया गया है।  परिवार ने नाहन में ही अंतिम संस्कार की इच्छा जाहिर की थी जिसके बाद प्रशासन ने इसकी उचित व्यवस्था की और जिला रेड क्रॉस सोसाइटी  की एंबुलेंस के जरिए नाहन लाया गया। 

डीसी सिरमौर डॉ आरके परुथी  ने बताया कि मोहल्ला गोविंदगढ़ की रहने वाली महिला पहले ही  किडनी व मधुमेह  के रोग से पीड़ित थी। महिला की मौत के बाद कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा हिमाचल में  12 पहुंच गया है।  कोरोना संक्रमित महिला को 22 जुलाई को नाहन से शिमला रेफर किया गया था जहाँ उसकी मौत हो गई। 

WhatsApp2BImage2B2020 07 262Bat2B2.55.572BPM 1
नाहन के गोविंदगढ़ में कोरोना संक्रमितो की संख्या 165 हो गई है जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि लोग कोरोना को हल्के में ना लें क्योंकि कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और संक्रमण का खतरा भी लगातार बढ़ रहा है। प्रशासन ने लोगों को हिदायत दी है कि  लोग आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से बाहर निकले और हमेशा मांस और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।

निश्चित तौर पर एक  मोहल्ले से 169 लोगों का कोरोना संक्रमित होना करीब 55 से 60 हजार की आबादी वाले नाहन  शहर के लिए चिंता का विषय है। ऐसे में जहां प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है वहीं लोगों को भी एहतियात बरतने की आवश्यकता है

Leave a Comment