skip to content

भारतीय वायु सेना ने विभिन्न पदों पर मांगे आवेदन, जाने पूरी जानकारी इस खबर में !

Updated on:

air2Bforce 1





Indian Air  Force Recruitment Rally  2020 ; भारतीय वायु सेना में एयरमैन ग्रुप ‘x’ (एक्सेप्ट एजुकेशन इंस्ट्रक्टर) के विभिन्न पदों पर मांगे आवेदन। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 8 सितंबर, 2020 से शुरु हो रही है। इन पदों पर केवल  ऑनलाइन आवेदन ही  मान्य होंगे। यह जो आवेदन है अविवाहित पुरुषों के लिए मांगे गए हैं। उम्मीदवार पंजीकरण करने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट या इस खबर में आगे दी गई नोटिफिकेशन जरूर पढ़े ।

महत्वपूर्ण तिथियां 

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि : 08 सितंबर, 2020 सुबह 11 बजे से
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 10 सितंबर, 2020 शाम 5 बजे तक
परीक्षा की तिथि : 23 सितंबर, 2020 से 04 अक्तूबर तक

पद का विवरण 

पद का नाम : ग्रुप ‘x’ (एक्सेप्ट एजुकेशन इंस्ट्रक्टर)

आयु सीमा  : इन पदों पर आवेदन के लिए जो उम्मीदवार 17 जनवरी,2000 से 30 दिसंबर,2003 के बीच में पैदा हुए हैं, वे ही आवेदन कर सकते हैं।


शैक्षणिक योग्यता :-  इन पदों पर उम्मीदवारों का विज्ञान क्षेत्र से 12वीं पास या किसी सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से तीन साल का इंजीनियरींग में डिप्लोमा होना अनिवार्य है।

 वेतनमान  :
प्रशिक्षण के दौरान – 14,600/-

प्रशिक्षण के बाद – 33,100/-

परीक्षा का स्थान  :
कर्नाटक – मानिकशॉ परेड ग्राउंड, बेंगलुरू
ओडिशा – पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज, अंगुल


आवेदन कैसे करें : भर्ती प्रक्रिया के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड करने और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करें।


चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीएफटी) पर आधारित होगा।

Leave a Comment