प्रदीप कल्याण नाहन
नाहन 06 अक्तूबर :- जिला सिरमौर के पच्छाद तहसील की ग्राम पंचायत कोटला-पंजौला व डिलमन में कोरोना पॉजीटीव के केस पाए जाने के बाद जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने आज यहां आदेश जारी करते हुए ग्राम पंचायत कोटला पंजौला में अरूण नागर सुपुत्र मोहन लाल तेनथ, टीका राम सुपुत्र भीषण सिंह गांव मेहलोग के घरों को कन्टेंमेंट व वफर जोन घोषित कर सील कर दिया गया है।
इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत डिलमन की ग्राम बाकसर कुजी में नसीमा प्रवीण पत्नी अबदूल हामीद व ग्राम पंचायत रिकन में जोगिन्द्र दत्त सुपुत्र बालादत के घरों को कन्टेंमेंट जोन बनाकर सील कर दिया गया है और गांव बाकसर में शेर मोहम्मद सुपुत्र अजमोल्ला, इकबाल सुपुत्र गुलजार मोहम्मद तथा ग्राम पंचायत रिकन में चन्द्र दत्त सुपुत्र बालादत के घर को बफर जोन घोषित किया गया है।