हमीरपुर 19 सितंबर :- कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए जिला की 15 ग्राम पंचायतों के 16 वार्डों और नगर परिषद हमीरपुर तथा नगर पंचायत नादौन के एक-एक वार्ड में संक्रमण का कोई भी नया मामला नहीं मिला है। कई दिनों से संक्रमण का कोई भी नया मामला नहीं मिलने पर इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है। जिलाधीश हरिकेश मीणा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।
आदेशों के अनुसार बड़सर उपमंडल की ग्राम पंचायत बड़सर के वार्ड नंबर 4, जौड़े अंब पंचायत के वार्ड नंबर 4 रोपा राजपूतां, ग्याराग्रां पंचायत के वार्ड नंबर 7 गांव चंबे, ग्राम पंचायत उसनार कलां के वार्ड नंबर 6 गांव गुरियाह कलां और कियाराबाग पंचायत के वार्ड नंबर एक खरोटा में कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां समाप्त कर दी गई हैं।
इसी तरह नादौन उपमंडल की धनेटा पंचायत के वार्ड नंबर 6 बखरूं, बदारन पंचायत के वार्ड नंबर 2 गांव जसोह, ग्राम पंचायत भादरूं के वार्ड नंबर 4 गांव भादरूं, ग्राम पंचायत चौड़ू के वार्ड नंबर 4 एवं 5 गांव बुसाल, ग्राम पंचायत जलाड़ी के वार्ड नंबर 9 गांव जलाड़ी शौंकलियां, ग्राम पंचायत ब्राहलड़ी के वार्ड नंबर 3, कलूर पंचायत के वार्ड नंबर 4 गांव गरनी और नगर पंचायत नादौन के वार्ड नंबर 3 सेरी में भी कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां खत्म कर दी गई हैं।
सुजानपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत पनोह के गांव धालाकना, हमीरपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत धनेड़ के वार्ड नंबर 5, ग्राम पंचायत गवारडू के वार्ड नंबर 4 गांव गवारडू और नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 4 में भी कंटेनमेंट जोन की पाबंदिया समाप्त कर दी गई हैं।