skip to content

प्रवासी मज़दूरों को समय पर उपलब्ध करवाया गया राशन जानिए इस खबर में !

Updated on:

khjljkl 1



प्रदीप कल्याण:- 
नाहन:- उपायुक्त सिरमौर डॉ.आर.के.परूथीे ने एक दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर का खण्डन करते हुए बताया कि नौहराधार के पटवार वृत चाडना के मौजा चुनवी बोर्ड में लॉकडाउन के कारण त्रिपूरा राज्य के 8 प्रवासी मजदूर रूके हुए थे, जिन्हें प्रशासन की ओर से  राशन न मिलने के बारे में खबर प्रकाशित हुई थी।

उन्होंने बताया कि तहसीलदार नौहराधार द्वारा छानबीन करने पर पाया गया कि सभी प्रवासी मज़दूरों को  22 जून, 2020 को चाडना के उचित मूल्य की सरकारी डिपू से 80 किलो चावल व दालें व सरकार की ओर से मिलने वाला राशन बिना किसी कीमत के उपलब्ध करवाया गया है तथा समाचार पत्र मे प्रकाशित प्रवासी मज़दूरों को राशन न मिलने की खबर के तथ्य सही नही है।

Leave a Comment