संवाददाता हेमंत राणा :-
नादौन न्यूज़ 29 सितंबर:- जीवन उत्साह न्यूज़ द्वारा विकासखंड देहरा की पंचायत कोपड़ा के ठेड़ा गांव में एक रास्ते के मामले को उठाए जाने पर लोक निर्माण विभाग ने कड़ा संज्ञान लिया है। गत सोमवार विभाग के जेई सुनील अवस्थी ने मौका का दौरा किया जिसमें मामला महज कुछ ग्रामीणों के भूमि विवाद का निकला।
हालांकि ठेड़ा गांव से लेकर हसोल गांव तक राजस्व रिकॉर्ड में रास्ता लगा हुआ है और इसी के चलते इस रास्ते को लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत लिया गया है परंतु विभाग ने आज दिन तक इस रास्ते की निशानदेही ना लेकर मामले को लटकाए रखा है। विभाग की इस ढुलमुल नीति का खामियाजा ग्रामीण पिछले सात-आठ सालों से भुगत रहे हैं जो कि किसी के भी समझ के परे है कि आखिर रास्ते की निशानदेही क्यों नहीं करवाई गई।
सोमवार को मौका पर लोक निर्माण विभाग की ओर से जेई सुनील अवस्थी के अलावा कोपड़ा पंचायत प्रधान सुरेंद्र कुमार महिला मंडल प्रधान शांति देवी सहित ग्रामीण मनीष शर्मा, सीमा शर्मा, अनीता शर्मा, सुरेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, तिलक राज, निर्मला देवी, विमला देवी आदि मौजूद रहे।
जेई सुनील अवस्थी ने बताया की लोक निर्माण विभाग इस रास्ते का निर्माण शीघ्र अति शीघ्र कानूनी प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए करवाएगा। उन्होंने बताया की लोक निर्माण विभाग ज्वालामुखी के एसडीओ के माध्यम से निशानदेही का प्रार्थना पत्र तहसीलदार ज्वालामुखी को प्रेषित किया गया है जिसकी एक प्रतिलिपि कोपड़ा पंचायत प्रधान को प्रेषित की गई है व शीघ्र ही निशानदहीे करवााकर इस रास्ते का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया की रास्ता तकनीकी बिंदुओं को मध्य नजर रखते हुए बनाया जाएगा जिसमें पानी निकासी सहित अन्य तकनीकी बिंदुओं पर ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा यदि विभाग के पूर्व अधिकारी पहले ही इसकी निशानदेही लेकर कार्य करवाते तो शायद ग्रामीण भी सहयोग करते एवं कार्य में विघ्न नहीं डालते।