हेमलता मंडी
अटल टनल रोहतांग को बीएसएनएल ने 4जी कनेक्टिविटी से लैस कर दिया है। यह दुनिया की पहली टनल होगी जिसमें 4जी कनेक्टिविटी मुहैया करवाई गई है। टनल के अंदर 25 एमबीपीएस की स्पीड रहेगी। वहीं तेज गति वाहनों में 10 एमबीपीएस की हाई स्पीड मिलेगी। आपको बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 3 अक्टूबर को इस टनल का उदघाटन किया जाएगा।
दुनिया कि अत्याधुनिक तकनीक से तैयार अटल टनल रोहतांग बीएसएनएल ने 4जी कनेक्टिविटी से लैस किया है। इसकी पुषिट करते हुए महाप्रबंधक बीएसएनएल मंडी जोन डीएन कात्यायन ने कहा कि अटल टनल रोहतांग टनल के अंदर 25 एमबीपीएस की स्पीड रहेगी और तेज गति वाले वाहनों में 10 एमबीपीएस की हाई स्पीड मिलेगी। । वही उन्होंने कहा है कि धुंधी टनल के मुख्य द्वार के समीप आईपीपीबी एक्स उपकरण स्थापित किए गए हैं। इससे टनल के साथ लगते क्षेत्रों में लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड और हॉटलाइन की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। वही कुल्लू और मनाली के बीच 34 किलोमीटर तक अपने ट्रांसमिशन नेटवर्क को दुरुस्त कर चालू कर दिया गया है।
आपको बता दे कि 10 हजार फीट पर स्थित दुनिया की सबसे लंबी रोड टनल बनकर तैयार हो गई है. इसे बनाने में दस साल लग गए. लेकिन अब इससे लद्दाख सालभर पूरी तरह से जुड़ा रहेगा. साथ ही इसकी वजह से मनाली से लेह के बीच करीब 46 किलोमीटर की दूरी कम हो गई है.और. इसका नाम पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया है।