हमीरपुर 02 अक्टूबर :- जिला में पांच और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वीरवार देर रात प्राप्त आरटी पीसीआर की रिपोर्ट में इनके पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना सोनी ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए लोगों में गांव री डाकघर ऊटप का 65 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक और 29 वर्षीय महिला शामिल है। ये दोनों दिल्ली से आए हैं।
कोरोना संक्रमित व्यक्ति के प्राथमिक संपर्क के कारण बटारली क्षेत्र के गांव बडितर की 13 वर्षीय लड़की और मंडी जिले की तहसील संधोल के गांव लालौर डाकघर कोठुआं की 30 वर्षीय महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। हमीरपुर शहर के प्रतापनगर का 20 वर्षीय युवक भी पॉजिटिव पाया गया है।