संवाद सहयोगी
शिमला :- प्रदेश सरकार की ओर से बाहरी राज्यों के लिए चलाई जाने वाली बसों में 2 से 6 नंबर तक सीटें बुजुर्ग, बीमारियों से ग्रस्त मरीजों के लिए आरक्षित रहेंगी। एक नंबर सीट पर परिचालक बैठेगा। बस में चढ़ने से पहले परिचालक सवारियों को टिकट देगा। परिवहन विभाग की ओर से तैयार की गई एसओपी में यह व्यवस्था की गई है।
बसों में बना मास्क किसी को सफर नहीं करने दिया जाएगा। परिवहन विभाग ने एसओपी तैयार कर सरकार को भेज दी है। अब इस मामले को कैबिनेट बैठक में लाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक इंटर स्टेट बसें 60 प्रतिशत सीटों के साथ शुरू होंगी। डीलक्स बसों में 50 प्रतिशत सीटों पर यात्री सफर कर सकेंगे।
यानी, एक समय में 40 सीटर बसों में 20 सवारियां ही सफर करेंगी। डीलक्स बसों में दोनों ओर दो-दो सीटें एक साथ होती है। नॉन एसी बसों में एक तरफ 3 सीटें और दूसरी ओर 2-2 सीटें होती हैं। चंडीगढ़ और पंजाब ने भी 50 फीसदी सीटों के साथ इंटरस्टेट बसें चलाने की बात कही है।