हमीरपुर 31 अक्तूबर :- उपायुक्त देवाश्वेता बनिक ने शनिवार को समर्पित कोविड स्वास्थ्य केंद्र भोटा और गसोता महादेव मंदिर परिसर का निरीक्षण किया।उन्होंने कोविड स्वास्थ्य केंद्र भोटा में तैनात चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मचारियों और अन्य कर्मचारियों से बातचीत की तथा मरीजों को उपलब्ध करवाई जा रही विभिन्न सुविधाओं की जानकारी ली। उपायुक्त ने ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मचारियों और अन्य कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए तथा मरीजों के परिजनों से भी बातचीत की।
देवाश्वेता बनिक ने गसोता महादेव मंदिर परिसर का भी दौरा किया और वहां जारी विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया। उपायुक्त ने गसोता महादेव मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण तथा इसे बड़े धार्मिक एवं पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की संभावनाओं को लेकर अधिकारियों और मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों के साथ व्यापक चर्चा की। इस अवसर पर एडीएम जितेंद्र सांजटा, एसडीएम डॉ. चिरंजी लाल चौहान और अन्य अधिकारी