skip to content

डलहौज़ी में बाबरी मस्जिद पर आए फैसले का लड्डू बाँट कर किया स्वागत !

Updated on:

651364 babri masjid case 1

चमन ठाकुर चंबा

बुधवार को बाबरी मस्जिद पर आये अदालत के फैसले के बाद डलहौज़ी में लोगों ने इस फैसले के स्वागत में लड्डू बाँट कर जश्न मनाया। डलहौज़ी में प्रदेश योजना बोर्ड के सदस्य एवं नगर परिषद डलहौजी के अध्यक्ष मनोज चड्ढा ने अदालत के इस फैसले का स्वागत किया और आशा जताई कि अब भाईचारे से सभी धर्मो के लोग राम मंदिर के निर्माण में सहयोग देंगे।28 साल बाद जब बाबरी मस्जिद मामले पर कोर्ट ने फैसला सुनाया और सभी 32 आरोपियों को बरी किया तो इसकी गूंज डलहौज़ी में भी सुनाई दी। 

डलहौज़ी में लोगों ने अदालत के इस फैसले के समर्थन में जश्न मनाया। प्रदेश योजना बोर्ड के सदस्य एवं नगर परिषद डलहौजी के अध्यक्ष मनोज चड्ढा लोगों ने लोगों में लड्डू बाँट कर अदालत के इस फैसले का स्वागत किया और दावा किया कि अदालत का यह फैसला देरी से आया है लेकिन दुरुस्त आया फैसला है। मनोज चड्ढा ने कहा की लालकृष्ण आडवाणी समेत 32 नेताओं का विवादित ढांचा ढहाए जाने के मामले में सभी राम भक्त बरी हुए है उन्होंने इस फैसले को सच्चाई की जीत बताया। सत्यमेव जयते के नारे के साथ उन्होंने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं।

बता दें कि अयोध्या में छह दिसंबर 1992 को ढहाए गए विवादित ढांचे के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत आज फैसला सुनाया। इस मामले में भाजपा के वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी,  मुरली मनोहर जोशी,  यूपी के पुर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, उमा भारती, विनय कटियार समेत सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया गया है। 

28 वर्ष तक चली सुनवाई के बाद ढांचा विध्वंस के आपराधिक मामले में फैसला सुनाने के लिए सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एसके यादव ने सभी आरोपियों को आज तलब किया था।

Leave a Comment