skip to content

दुनिया की सबसे लंबी Atal Tunnel Rohtang राष्ट्र को समर्पित !

Updated on:

aa01213 1

ब्यूरो:-

दुनिया की सबसे ऊंची हाईवे सुंरग अटल टनल रोहतांग को पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम समर्पित कर दिया है। शनिवार को भव्य समारोरह में पीएम मोदी ने टनल के साउथ पोर्टल पर इसका विविधत लोकार्पण किया। पीएम मोदी मनाली के सासे हेलीपैड पर पहुंचे। यहां हेलीपैड पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम जयराम ठाकुर ने उनकी अगवानी की।

इसके बाद पीएम मोदी उद्घाटन समारोह में पहुंचे, जहां रिबन काटकर उन्होंने टनल का लोकार्पण किया। इस दौरान पथ परिवहन निगम की बस को हरी झंडी दिखाकर 15 बुजुर्ग यात्रियों को साउथ पोर्टल की तरफ रवाना किया।

अटन टनल रोहतांग में आवाजाही शुरू होने से अब लाहुल वासियों को सर्दियों में बर्फबारी के चलते छह महीने तक दुनिया से अलग-थलन नहीं रहना पड़ेगा। इसके साथ ही सामरकि दृष्टि से भारतीय सेना को लद्दाख और पाकिस्तान से सटे कारगिल तक पहुंचने में कम वक्त लगेगा। अटल टनल बनने से मनाली और लेह के बीच की दूरी 46 किमी कम हो गई है ऐसे में सिर्फ डेढ़ घंटे में मनाली से केलांग पहुंच सकेंगे।

Leave a Comment