प्रदीप कल्याण नाहन:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने नाहन में चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका।
विद्यार्थी परिषद के करीब एक दर्जन कार्यकर्ताओं ने ऐतिहासिक दिल्ली गेट के समीप चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंक कर चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
मीडिया से बात करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अंशुल शर्मा ने कहा कि प्रदेश भर में परिषद द्वारा चीन का विरोध किया जा रहा है जो आगे भी लगातार जारी रहेगा। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने लोगों से अपील की है कि लोग चीन के सामान का बहिष्कार करें। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से भारत चीन सीमा पर चीन ने भारतीय सेना के जवानों को मारा है। वह अपने आप में बेहद निंदनीय घटना है ऐसे में चीन का विरोध होना जरूरी है।