हमीरपुर 28 अक्तूबर :- कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के कारण जिला की 9 ग्राम पंचायतों के 9 वार्डों के कुछ मकानों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। जिलाधीश देवाश्वेता बनिक ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।
आदेश के अनुसार नादौन उपमंडल की ग्राम पंचायत मनसाई के वार्ड नंबर 7 गांव पंढेर में शीला देवी, बिहारी लाल, बलवीर सिंह, सुखदेव और कृष्णी देवी के घर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
हमीरपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत बल्ह के वार्ड नंबर 4 गांव मोहीं में सुरेश कुमार के घर से प्रकाश चंद के घर तक, ग्राम पंचायत पांडवीं के गांव झनीखरी में रमेश चंद, जगदीश चंद और सावित्री देवी का घर, ग्राम पंचायत मति टीहरा के वार्ड नंबर 2 गांव चौकी में मनोज कुमार के घर से वीरेंद्र कुमार के घर तक का क्षेत्र, सुजानपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत रंगड़ में सिर्फ रंगला राम का घर, ग्राम पंचायत पटलांदर के गांव बरोग में सुरजीत कुमार और शीला देवी का घर, भोरंज उपमंडल की ग्राम पंचायत टिक्करी मिन्हासा के वार्ड नंबर 2 गांव बस्सी हजामा में सिर्फ सर्वो देवी का घर, ग्राम पंचायत सधरियान के वार्ड नंबर 7 गांव डुंगरी में संध्या देवी का घर और ग्राम पंचायत धमरोल के वार्ड नंबर 6 गांव रोपड़ी में एकांत ङ्क्षसह का पुराना घर कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।