skip to content

रैपिड एंटीजन टैस्ट में भी 9 लोग कोरोना पॉजीटिव !

Updated on:

 

Photo 1600961350465 13

हमीरपुर 19 अक्तूबर :- जिला के विभिन्न स्वास्थ्य खंडों में सोमवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 54 सैंपल लिए गए, जिनमें से 9 पॉजीटिव पाए गए हैं।
 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि रैपिड एंटीजन टैस्ट में पॉजीटिव पाए गए लोगों में सेरा क्षेत्र के गांव गदयाना का 72 वर्षीय व्यक्ति, मझियार क्षेत्र के गांव बंतेरा का 47 वर्षीय व्यक्ति, वार्ड नंबर 4 शिवनगर के तीन लोग 42 वर्षीय व्यक्ति, 43 वर्षीय महिला और 12 वर्षीय लडक़ा शामिल है। 

गोपालनगर दड़ूही के 54 वर्षीय व्यक्ति, मंडी जिले की संधोल तहसील के गांव लखरेहड़ के 40 वर्षीय व्यक्ति, झनियारा क्षेत्र के गांव खैंदा लोखरिया के 57 वर्षीय व्यक्ति और भोरंज के गांव महल के 56 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है।

Leave a Comment