skip to content

अब एक मिनट में पता चलेगा कोरोना है या नहीं, नई तकनीक से 90% सटीक नतीजे !

Updated on:

a 1

ब्यूरो:-

कोरोना वायरस की पहचान के लिए एक और तकनीक ईजाद की गई है। इसमें अब आप फूंक मारकर एक मिनट में पता लगा सकते हैं कि आपको कोरोना है या नहीं। जी हां, सिंगापुर में ऐसा ही कोविड-19 टेस्ट विकसित किया गया है। यहां की नेशनल यूनिवर्सिटी के मुताबिक नए टेस्ट में एक मिनट में सांस के जरिए कोविड-19 का पता चलेगा। इसके मुताबिक जांच के दौरान सांस में मौजूद वाष्पशील ऑर्गेनिक कम्पाउंड का पता लगाया जाता है, जो हमें बताते हैं कि मरीज में वायरस है या नहीं।

नया शोध करने वाली नेशनल यूनिवर्सिटी का दावा है कि 180 मरीजों की जांच नए टेस्ट से से की गई है, जिसमें 90 फीसदी से अधिक सटीक नतीजे निकलते हैं। इसमें जांच के लिए बस मरीज को ब्रीथ सैंपलर में फूंक मारनी होती है।

Leave a Comment