हमीरपुर, 08 जुलाई:- हमीरपुर जिला में कोरोना से जंग जीत चुके 8 लोगों को स्वस्थ होने के उपरांत आज गृह-संगरोध में उनके घर भेज दिया गया। गत देर सायं इनकी फॉलोअप रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। इनमें से छह मरीज समर्पित कोविड केयर सेंटर, हमीरपुर तथा दो आरसीएच भोटा से डिस्चार्ज किए गए।
उपायुक्त श्री हरिकेश मीणा ने सभी स्वस्थ हुए लोगों तथा उनके परिजनों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन स्वास्थ्य तथा अन्य संबंधित विभागों के साथ मिलकर कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने एवं इसके नियंत्रण के लिए निरंतर प्रयासरत है। जिला में संक्रमित मरीजों की देखभाल व उपचार के समुचित प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी के समन्वित प्रयासों से इस महामारी के फैलाव को रोकने में सफलता मिल रही है। उन्होंने लोगों के सहयोग, संयम एवं सतर्कता के लिए उनकी प्रशंसा की और प्रशासन तथा सरकार के निर्देशों की अनुपालना करने के लिए आभार भी जताया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि 08 जुलाई, 2020 को दोपहर तक जिला में कुल संक्रमित मामले 267 थे जिनमें से 203 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और केवल 61 सक्रिय मामले हैं, जबकि 3 की मृत्यु हो गई थी। सक्रिय मामलों में डीसीसीसी, हमीरपुर में 58 व आरसीएच भोटा में एक व्यक्ति उपचाराधीन है तथा मेडिकल कॉलेज नेरचौक (मंडी) को दो मरीज रेफर किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि गत 7 जुलाई, 2020 को 184 नमूने लिए गए जिन्हें आज 08 जुलाई, 2020 को जांच हेतु भेजा गया है। जिला में अभी तक 12,526 नमूने जांच के लिए भेजे जा चुके हैं।