skip to content

बमसन की 8 पंचायतों के परिसीमन पर आपत्तियां या सुझाव आमंत्रित !

Updated on:

panchayat 1

हमीरपुर 29 सितंबर:- विकास खंड बमसन में नवगठित एवं पुनर्गठित आठ ग्राम पंचायतों डुग्घा, बरोहा, लंबलू, डबरेड़ा, जंदड़ू, चारियां दी धार, सराहकड़ और ग्राम पंचायत भरनांग के विभिन्न वार्डों के परिसीमन का प्रारूप 24 सितंबर को प्रकाशित किया गया है।


इन आठ ग्राम पंचायतों के विभिन्न वार्डों के परिसीमन का यह प्रारूप आम लोगों के निरीक्षण के लिए टौणी देवी स्थित खंड विकास अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध करवाया गया है। खंड विकास अधिकारी ने बताया कि इन ग्राम पंचायतों के परिसीमन के संबंध में अगर किसी व्यक्ति को कोई आपत्ति है या वह कोई सुझाव रखना चाहता है तो वह उक्त प्रारूप के प्रकाशन की तारीख से सात दिन के भीतर अपने सुझाव या आपत्तियां दर्ज करवा सकता है। इस अवधि के बाद कोई भी आपत्ति या सुझाव स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Leave a Comment