संवाददाता हेमलता मंडी :- मंडी की डॉ मल्लिका कौशल का चयन एम्स दिल्ली के लिए सीनियर रेजीडेंट के तौर पर हुआ है। उसने आल इंडिया स्तर के कंपीटीशिन में 8 वां रेंक हासिल किया है। इससे पहले डॉ मल्लिका कौशल मौलाना आजाद मेडिकल कालेज दिल्ली में एमडी एनेस्थीसिया के तौर पर अपनी सेवाएं दे रही थी।
मंडी षहर के मोती बाजार की रहने वाली मल्लिका के इस चयन से मंडी का नाम उंचा हुआ है। उसके परिजनों व शहरवासियों में खुशी का माहौल है। मल्लिका के पिता नवीन कौशल बिजली बोर्ड से रिटायर मुख्य अभियंता हैं जबकि मां सुनीता शर्मा भारतीय स्टेट बैंक में कार्यरत है। मल्लिका ने एमबीबीएम लेडी हार्डिंग मेडिकल कालेज दिल्ली से की है।
मल्लिका हिमाचल पीएमटी के टेस्ट की टॉपर रही है व उसका आल इंडिया का रेंक 132 रहा था। उसकी स्कूल शिक्षा सुंदरनगर के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मॉडल स्कूल बीबीएमबी से हासिल की है। मल्लिका ने लगातार उंचाईयां हासिल करते हुए एक बार फिर से मंडी का नाम रौषन किया है।