हमीरपुर 14 सितंबर :- जिले में आठ और लोग कोरोना को माँ देकर स्वस्थ हुए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ। अर्चना सोनी ने बताया कि इन सभी लोगों की फोटुप रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
उन्होंने बताया कि स्वस्थ हुए लोगों में धनेटा के गांव बखरुन के तीन लोग 23 वर्षीय युवक, 18 वर्षीय युवक और 11 वर्षीय लडक़ा, बड़सर के गांव रोपा राजपूतां की 25 वर्षीय महिला, गांव बड़सर के 42 वर्षीय व्यक्ति, जाहू का 28 वर्षीय व्यक्ति, हमीरपुर। के एक व्यवसायी का 19 वर्षीय कामगार और गांव बिझड़ी की 38 वर्षीय महिला शामिल है। ये सभी लोग एनआईटी परिसर में स्थापित कोविड कैर सेंटर में उपचराधीन थे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इन सभी लोगों को घर भेजने के लिए उचितताएं पूरी की जा रही हैं।